पानीपत. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य और खुशी की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को प्रदेशवासियों को तीन परियोजनाएं समर्पित करने के लिए हरियाणा आ रहे हैं। पिछले चार सालों के दौरान प्रदेश में यह उनका 11वां दौरा है।
रैली स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा के लोगों को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे समर्पित करने के साथ फरीदाबाद में बल्लभगढ़ मेट्रो लाइन का उद्घाटन भी करेंगे।
कांग्रेस ने क्या कराया, आप सब जानते हैं :
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान सरकार पर केएमपी के कार्य को लेकर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने क्या करवाया था वो हम भी जानते हैं, आप भी उसके गवाह हैं। आप भी बता सकते हैं कि क्या हुआ था, क्या नहीं हुआ था और सारे काम की देखरेख सुप्रीम कोर्ट कर रहा है।
सुप्रीम कोर्ट उस पर निर्णय लेने वाले हैं कि पहले कितना काम हुआ था और कितनी मिट्टी डली थी। उन्होंने कहा कि मिट्टी में भी क्या कुछ धंधा हुआ था और आधी मिट्टी बह गई थी। लेकिन सरकार को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार काम करना होगा।
Comment Now