Saturday, 24th May 2025

एटीपी फाइनल्स / ज्वेरेव ने खिताब जीता, जोकोविच को हराया; रैंकिंग में एक स्थान का फायदा

Mon, Nov 19, 2018 7:54 PM

 

  • एलेक्जेंडर ज्वेरेव को इस साल पुरस्कार के तौर पर 18,05,85,275 रुपए मिले
  • जर्मनी के इस खिलाड़ी ने इस साल 1300 एटीपी रैंकिंग अंक हासिल किए
  • जोकोविच दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी, पांच बार जीत चुके थे टूर्नामेंट

Dainik Bhaskar

Nov 19, 2018, 11:26 AM IST

लंदन. जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराकर एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। इस टूर्नामेंट में वे पहली बार चैम्पियन बने। इस जीत से 21 साल के ज्वेरेव को रैंकिंग में भी एक स्थान का फायदा हुआ। वे अब वर्ल्ड मेन्स रैंकिंग में पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में छह बार के चैम्पियन रोजर फेडरर को हराया था। यह इस साल का आखिरी टूर्नामेंट था। इस तरह ज्वेरेव ने चौथे नंबर की रैंकिंग के साथ अपना सीजन पूरा किया।

23 साल बाद जर्मनी के खिलाड़ी ने जीता यह खिताब

  1.  

    ज्वेरेव 1995 के बाद एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले जर्मनी के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। जर्मनी के बोरिस बेकर ने 1995 में यह खिताब जीता था। ज्वेरेव पिछले साल पहली बार एटीपी फाइनल्स में उतरे थे। तब वे सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे थे।

     

  2. ज्वेरेव पिछले एक दशक के सबसे युवा चैम्पियन

     

    ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले पिछले एक दशक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2008 में जोकोविच ने 21 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा, 'यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा खिताब है।'

     

  3.  

    उन्होंने कहा, 'मेरे क्या सभी खिलाड़ियों के लिए इस ट्रॉफी के बहुत मायने हैं। मेरा मतलब है कि इस टूर्नामेंट में आपको सिर्फ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ ही खेलना है।' एटीपी फाइनल्स में दुनिया के शीर्ष-8 पुरुष टेनिस खिलाड़ी ही खेलते हैं।

     

  4. 28 साल बाद सेमीफाइनल और फाइनल में टॉप-2 खिलाड़ी हारे

     

    ज्वेरेव ने कहा, 'जिस तरह से मैं आज खेला। जिस तरह से मैंने जीत हासिल की। मेरे लिए वह अद्भुत है।' ज्वेरेव ने सेमीफाइनल और फाइनल में टॉप-2 खिलाड़ियों को हराया। 1990 के बाद टॉप-2 खिलाड़ियों को हराने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं।

     

  5.  

    1990 में अमेरिका के आंद्रे अगासी ने सेमीफाइनल में बोरिस बेकर और फाइनल में स्टीफेन एडबर्ग को हराकर खिताब जीता था। ज्वेरेव ने इस साल अब तक 2,509,000 डॉलर (18,05,85,275 रुपए) की राशि प्राइज मनी के तौर पर जीती है।

     

  6.  

    इस साल उन्होंने 1300 एटीपी रैंकिंग अंक हासिल किए। उनके 6385 अंक हो गए हैं। वे एटीपी रैंकिंग में एक स्थान उछलकर चौथे नंबर पर पहुंच गए। वहीं, इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से पहले जोकोविच यहां एक भी गेम नहीं हारे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery