जगदलपुर. मतदान से तीन दिन पहले लालबाग मैदान पर पीएम मोदी की आमसभा का खर्च भाजपा के नौ प्रत्याशियों के खाते में जुड़ गया है। मोदी की सभा में कुल 34 लाख 83 हजार 507 व्यय का हिसाब निर्वाचन अधिकारी ने लगाया है।
इसके बाद मंच पर मौजूद भाजपा के सभी नौ प्रत्याशियों में इस खर्च को समान रुप से विभाजित कर जोड़ दिया गया है। गत 9 नवंबर को लालबाग मैदान पर भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में मंच पर भाजपा के महेश गागड़ा, भीमा मंडावी, धनीराम बारसे, संतोष बाफना, लच्छूराम कश्यप, डॉ. सुभाऊ कश्यप, लता उसेंडी, केदार कश्यप, और हरिशंकर नेताम मौजूद थे। आयोग की ओर से प्रत्येक प्रत्याशी के खर्च में 3 लाख 87 हजार 56 रुपए के हिसाब से जोड़ दिया गया है। इस मामले में कांग्रेसी होशियार निकले मंच पर न तो कोई प्रत्याशी ही मौजूद था और न ही उनकी कोई तस्वीर ही थी। इसलिए इस आमसभा का पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी के खाते में गया है।
21 प्रत्याशियों में से 7 उम्मीदवारों ने नहीं दिया खर्च का हिसाब-किताब, निर्वाचन विभाग ने जारी की नोटिस
निर्वाचन आयोग के व्यय अनुवीक्षण सेल के मुताबिक जगदलपुर सीट से कुल 21 प्रत्याशियों में से 7 ने अपने खर्च का कोई ब्यौरा ही नहीं दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इनमें शिवसेना के कारिया दीवान, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी के शिवचरण, भारतीय पंचायत पार्टी के श्याम घोष, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के सरोज यादव, निर्दलीय मुन्नाराम बघेल और यशोदा विश्वकर्मा, चित्रकोट सीट से आप प्रत्याशी दंतीराम पोयाम शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को निर्वाचन विभाग ने हिसाब जमा करने नोटिस भेजा है।
चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने जगदलपुर में पैसा पानी की तरह बहाया, लेकिन अब तक नहीं दे सके हिसाब
चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने अपनी जी-जान लगाते हुए पानी की तरह पैसा बहाया है। अपने विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टिफिन,पानी-बॉटल, महिलाओं को पायल सहित कई तरह के सामान और नगदी बांटने के बाद भी निर्वाचन कार्यालय में बताए खर्च में वे दस लाख तक भी नहीं पहुंच सके हैं। भाजपा के संतोष बाफना ने 9 नवंबर तक सिर्फ प्रचार अभियान में केवल 6 लाख 3 हजार रुपए के खर्च का हिसाब दिया है।
बस्तर जिले की तीन सीटों पर खड़े कुल 33 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा खर्च चित्रकोट के कांग्रेसी प्रत्याशी दीपक बैज ने 18 लाख 38 हजार रुपए बताया है। सबसे कम मात्र 3900 रुपए का खर्च जगदलपुर सीट से राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के विरेन्द्र वैध ने बताया है। इस चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेसी उम्मीदवारों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं। इस बार निर्वाचन आयोग ने हर एक प्रत्याशी को 28 लाख रुपए खर्च करने की सीमा दी थी। 9 नवंबर तक प्रेक्षक के पास जमा हिसाब में आए ब्यौरे पर कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा है।
Comment Now