बेंगलुरु. बिन्नी बंसल के इस्तीफे के बाद फ्लिपकार्ट ग्रुप में रीस्ट्रक्चरिंग चल रही है। ऑनलाइन फैशन कंपनी मिंत्रा में इसकी सहयोगी जबॉन्ग को मर्ज किया जाएगा। मिंत्रा के सीईओ अनंत नारायणन दोनों कंपनियों का नेतृत्व करेंगे। मिंत्रा ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि 2 साल से दोनों कंपनियों के कामकाज का इंटीग्रेशन किया जा रहा था। अब बाकी बची टीम का भी पूरी तरह इंटीग्रेशन किया जाएगा।
कंपनी के सीईओ अनंत ने कहा कि विलय की वजह से टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, फाइनेंस और क्रिएटिव सेक्शन में कुछ लोगों को हटाया जा सकता है। लेकिन यह मिंत्रा और जबॉन्ग के कुल मैनपावर के 10% से ज्यादा नहीं होगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों कंपनियों में कुल कितने कर्मचारी हैं। सूत्रों के मुताबिक जबॉन्ग में करीब 400 कर्मचारी हैं।
मिंत्रा के सीईओ अनंत ने स्पष्ट किया कि मिंत्रा और जबॉन्ग अलग कंज्यूमर ब्रांड के तौर पर बनी रहेंगी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि फ्लिपकार्ट फैशन, मिंत्रा और जबॉन्ग एक दूसरे के बाजार में दखल देंगे। उन्होंने कहा, बड़े बाजार पर कब्जे के लिए अलग ब्रांड की जरूरत पड़ती है। इन कंपनियों के कंज्यूमर अलग हैं। अगर कहीं एक दूसरे के मार्केट में दखल की बात आती भी है तो वह स्वीकार्य होगा।
अनंत के मुताबिक जबॉन्ग और मिंत्रा का इंटीग्रेशन पिछले साल से चल रहा है। इस दौरान कुछ लोग हटाए भी गए हैं। उन्हें 3 से 8 महीने की सैलरी और नई नौकरी तलाशने में मदद भी की गई। कंपनी से बाहर होने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों तक मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती रही।
मिंत्रा सीईओ अनंत नारायण ने स्पष्ट किया है कि वह कंपनी नहीं छोड़ रहे हैं। बिन्नी बंसल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया तो पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अनंत नारायण फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही थीं कि इस फैसले से नाखुश अनंत इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने कहा, 'मैं यहीं हूं और यहीं बिजनेस का नेतृत्व करूंगा।'
फ्लिपकार्ट ग्रुप में मिंत्रा अलग बिजनेस वर्टिकल के तौर पर बनी रहेगी। इसकी टीम भी स्वतंत्र रूप से काम करेगी। अनंत 2015 में मिंत्रा के संस्थापक मुकेश बंसल की जगह इसके सीईओ बने थे।
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक मिंत्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) दीपांजन बसु ने इस्तीफा दे दिया है। वह 2016 में विप्रो डिजिटल कंपनी से वाइस प्रेसिडेंट का पद छोड़ कर आए थे।
Comment Now