Saturday, 24th May 2025

वेडिंग वेन्यू / प्रियंका की मां बोलीं- जोधपुर बेहद पसंद इसीलिए दुनिया छोड़ यहां शादी करने आ रहे हैं

Sat, Nov 17, 2018 6:59 PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा शुक्रवार को शादी की तैयारियों के सिलसिले में जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट से निकलते वक्त प्रियंका की मां का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे यह कहती हुईं नजर आ रही हैं कि जोधपुर उनका पसंदीदा शहर है, इसलिए पूरी दुनिया छोड़कर वे यहां अपनी बेटी की शादी करने आ रही हैं।

 

दीप-वीर की तरह सीक्रेट नहीं होगी वेडिंग : वीडियो में प्रियंका की मां यह कह रही हैं- आप शादी देख लेना, अभी से क्या बताएं। मधु की इस बात से यह पता चल रहा है कि प्रियंका और निक जोनस की शादी दीपिका और रणवीर की तरह सीक्रेट वेडिंग नहीं होगी। यानी इस शादी के फोटो और वीडियो देखने फैन्स को लम्बा इंतजार नहीं करना होगा। 

 

एेसे किया फाइनल : उम्मेद भवन पैलेस को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए फाइनल करने के लिए प्रियंका और निक दो अक्टूबर को चार्टर प्लेन से जोधपुर आए थे। उन्होंने यहां की तमाम व्यवस्थाएं देखी लेकिन रूम कम होने की वजह से उस समय यह डेस्टिनेशन फाइनल नहीं हो पाया था। बाद में प्रियंका ने जोधपुर में ही शादी करना फाइनल किया और ताज ग्रुप को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery