Saturday, 24th May 2025

मध्यप्रदेश / विष्णु शुक्ला बोले- बेटा चुनाव नहीं लड़ रहा होता तो गुप्ता के दांत गिरा देता

Sat, Nov 17, 2018 6:56 PM

गुप्ता के बचाव में बोले विजयवर्गीय- मैं पार्टी की तरफ से बड़े भैया से माफी मांगता हूं

 

इंदौर . भास्कर न्यूजरूम में गुरुवार को आयोजित डिबेट में क्षेत्र 1 के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता द्वारा दिए गए बयान के बाद शुक्रवार को राजनीतिक घमासान मच गया। गुप्ता और क्षेत्र 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला डिबेट में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे, तभी सुदर्शन गुप्ता ने कहा था ‘मेरी पार्टी की गलती है कि आपके  हिस्ट्रीशीटर पिता विष्णुप्रसाद को टिकट दिया।’ 

गुप्ता के इस बयान ने शुक्रवार को राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी। विष्णुप्रसाद शुक्ला (बड़े भैया) ने शुक्रवार शाम पत्रकारों से चर्चा में कहा विधायक बनने के बाद गुप्ता को घमंड आ गया है। वे खुद को पार्टी से ऊपर समझ रहे हैं। अगर चुनाव नहीं होते तो मैं उसके दांत गिरा देता। अगर मेरा बेटा चुनाव नहीं लड़ रहा होता तो मैं उससे हिसाब बराबर कर लेता।

 

चर्चा के दौरान गुप्ता तैश में आ गए थे, उन्होंने माफी मांग ली है: विजयवर्गीय

 

^गुप्ता द्वारा विष्णुप्रसाद शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने मुझसे कहा कि आमने-सामने के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था।  मैंने तैश में आकर ऐसा कहा। मैं माफी चाहता हूं।  विजवयर्गीय ने कहा कि मैं भी पार्टी की तरफ से बड़े भैया से माफी मांगता हूं। 

 

Kailash


उनसे मिलकर भी आग्रह करूंगा। मुझे विश्वास है कि वे मेरी बात नहीं टालेंगे और नाराजगी दूर कर देंगे।  विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शुक्ला ने उस समय पार्टी का काम किया, जब पार्टी के झंडे उठाना वाला भी कोई नहीं होता था। उन्होंने ही मालवा में पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। विजयर्गीय ने शुक्ला पर लगे आरोपों पर कहा कि मेरी जानकारी में है कि आज तक बड़े भैया ने किसी को भी एक थप्पड़ तक नहीं मारा। 
निगम ने वैध मकान तोड़े तो मुआवजा देना चाहिए
विजवयर्गीय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर नगर निगम ने विकास के लिए किसी का भी वैध घर या दुकान तोड़ी है तो उसे मुआवजा मिलना चाहिए। अगर नहीं मिला तो बात करेंगे और आगे इसमें सुधार करेंगे।

 

गुप्ता को घमंड आ गया है, इसी कारण जनता उन्हें प्रचार से भगा रही है : शुक्ला

 

^शुक्ला बोले- गुप्ता को विधायक बनने के बाद घमंड आ गया है। वे खुद को पार्टी से ऊपर समझ रहे हैं। वे जहां भी प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां से जनता उन्हें भगा रही है। गुप्ता को खुद के काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि किसी पर आरोप लगाकर। इस बात का खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा। मेरे बेटा कांग्रेस से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन मैं किसी के लिए भी प्रचार नहीं करूंगा।

हमने पार्टी को इंदौर में इस मुकाम पर लाने के लिए काफी जुल्म सहे और लड़ाई लड़ी। उस समय गुप्ता का तो कोई अस्तित्व ही नहीं था। वे भले ही विधायक होंगे, लेकिन आज मैं किसी विधायक से ज्यादा अस्तित्व रखता हूं। शुक्ला ने शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का काफी पुराना कार्यकर्ता हूं और मुझे लेकर पार्टी के ही एक नेता ने ओछी बात कही है। इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। मैंने अपने कार्यकाल में कभी किसी कांग्रेसी नेता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया है। 

मैं अपने स्तर पर गुप्ता को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करूंगा। इस बारे में संगठन विचार करेगा। हालांकि संगठन से इस बात को लेकर आग्रह जरूर करूंगा कि नेताआें को अनुशासन में रहने की हिदायत दी जाए। इस बार के चुनाव में कौन प्रत्याशी जीतेगा इसका फैसला तो जनता करेगी, लेकिन प्रत्याशी को अपना व्यवहार और भाषा दोनों ही अच्छी रखना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery