अंबिकापुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को सरगुजा के भटगांव, रघुनाथपुर और सीतापुर क्षेत्रों में चुनावी सभाएं की और तीन सीटों पर फोकस किया। इन सभाओं में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास रमन को हटाना एक सूत्रीय कार्यक्रम रह गया है।
उन्होंने कहा, "मैं कहता हूं कि गरीबी हटाओ और कांग्रेस कहती है, रमन हटाओ। चावल देने से सरकार नहीं बनती। नीयत, नीति और नेता ठीक होना चाहिए तब सरकार बनती है, लेकिन कांग्रेस के पास न तो नेता हैं और न ही नीति और नीयत।
पहले चरण की 14 सीटें जीत रहे हम
सीएम ने कहा कि 60 वर्षों में छत्तीसगढ़ अति पिछड़ा व भय-भूख से पीड़ित क्षेत्र था जब यहां के गरीब लोग कनकी, कुटकी खाकर अपना जीवन यापन करने पर मजबूर थे। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की 14 सीटों पर जीतेंगे।
Comment Now