Saturday, 24th May 2025

रणजी ट्रॉफी / जलज ने दूसरी बार एक ही मैच में शतक और 8+ विकेट लिए, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

Thu, Nov 15, 2018 8:37 PM

 

  • टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 133 रन की पारी खेली
  • जलज ने पहली पारी में 54 रन पर एक और 45 रन देकर आठ विकेट भी लिए
  • पिछले साल रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ किया था ऐसा कारनामा

 

तिरुवनंतपुरम. केरल टीम के ऑलराउंडर जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के किसी एक मैच में शतक लगाने और आठ से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने यहां टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप बी के राउंड-2 के मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में राजस्थान के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में ऐसा ही कारनामा किया था।

तीन खिलाड़ी ही एक ही मैच में शतक और 8 से ज्यादा विकेट ले पाए

  1.  

    रणजी ट्रॉफी में एक ही मैच में शतक और आठ विकेट लेने का रिकॉर्ड सिर्फ तीन खिलाड़ियों के नाम है। जलज से पहले चंदू सरवटे और रविंद्र पंडिंत भी ऐसी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, जलज अब दो बार ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हो गए हैं।

     

  2.  

    22 जुलाई 1920 को सागर में जन्में चंदू सरवटे ने मैसूर के खिलाफ होल्कर की ओर से खेलते हुए 101 रन बनाए और 61 रन देकर नौ विकेट हासिल किए थे। 10 अगस्त, 1959 को श्रीनगर में जन्में रविंद्र पंडित ने 158 रन बनाए थे और 33 रन देकर 8 विकेट झटके थे।

     

  3. 2017 में जलज के प्रदर्शन के दम पर केरल ने राजस्थान को हराया था

     

    जलज ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 105 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान की पहली पारी में 85 रन देकर आठ और दूसरी में 62 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

     

  4.  

    जलज के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण केरल ने राजस्थान को 131 रन से हरा दिया था। केरल ने पहली पारी में 335 और दूसरी पारी में चार विकेट पर 250 रन बनाए थे। वहीं, राजस्थान पहली पारी 243 और दूसरी में 211 रन ही बना पाई थी।

     

  5.  

    15 दिसंबर, 1986 को इंदौर में जन्में जलज 2015 तक मध्य प्रदेश की ओर से खेलते थे। इसके बाद उन्होंने 2016 के लिए केरल की ओर से खेलने का फैसला किया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने केरल रणजी टीम के साथ ही करार जारी रखने का फैसला किया।

     

  6. आंध्र की ओर से रिकी भुई ने भी लगाया शतक

     

    इस मैच में आंध्र प्रदेश ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने रिकी भुई के 109 रन की मदद से पहली पारी में 10 विकेट पर 254 रन बनाए। आंध्र की ओर से विकेटकीपर शिव चरन सिंह ने 45 रन की पारी खेली।

     

  7.  

    केरल की ओर से केसी अक्षय सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 64 रन देकर 4 विकेट लिए। अक्षय के अलावा बासिल थम्पी ने 50 रन देकर तीन, संदीप वारियार ने 40 रन देकर दो और जलज सक्सेना ने 54 रन खर्च कर एक विकेट लिए।

     

  8.  

    केरल ने पहली पारी में जलज सक्सेना के 133 रन की मदद से 10 विकेट पर 328 रन बनाए। जलज के अलावा अरुण कार्तिक ने 56 और रोहन प्रेम ने 47 रन का भी योगदान दिया। आंध्र की ओर से शोएम खान और मनीष गोलामारू ने 3-3 विकेट लिए।

     

  9.  

    आंध्र की दूसरी पारी में जलज सक्सेना ने 45 रन देकर आठ विकेट झटके। इस कारण आंध्र प्रदेश की टीम दूसरी पारी में 115 रन ही बना पाई। रिकी भुई हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 32 रन बनाए। केरल ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 43 रन बनाए और मैच जीत लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery