टीवी डेस्क. फेमस टीवी शो भाबीजी घर पर हैं, में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली 34 साल की एक्ट्रेस सौम्या टंडन मां बनने वाली हैं। सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो फोटो शेयर की और बताया कि वे प्रेग्नेंट हैं। सौम्या ने 2016 में ब्वॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 साल तक डेट किया था।
सौम्या ने पोस्ट में लिखी ये बात : सौम्या ने हॉफ टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दो फोटो शेयर की। इन दोनों ही फोटो में वे बेहद एक्साइटेड नजर आ रही है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-
आज एक जादूगर की तरह महसूस कर रही हूं। कुछ दिन से मुझे लगता है मैं सुपरहीरो बन गई हूं। आशीर्वाद और ईश्वरीयता से भरा हुआ है। बेहद उत्साहित हूं, जैसे किसी उड़ान पर हूं। बड़ी खबर- मैं प्रेग्नेंट हूं और इस वक्त के हर पल में जीने की कोशिश कर रहा हूं! बस आपकी शुभकामनाएं चाहिए।
जब वी मेट में बनीं थीं करीना की बहन : सौम्या फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रनरअप (2006) रह चुकी हैं। वे शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने करीना की बहन रूप का किरदार निभाया था। उन्हें पहचान 'भाबीजी घर पर है' सीरियल से मिली।
जब सिरफिरा पहुंचा सौम्या के घर : सौम्या का एक फैन उनसे मिलने के लिए 775 किलोमीटर दूर भोपाल से मुंबई पहुंच गया था। सौम्या के घर पहुंचकर पूछने लगा था - भाभी जी घर पर हैं? जब सौम्या से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई तो उसने घर के गार्ड और सौम्या के पति को धमकी देते हुए कहा- अगर भाभीजी मुझसे नहीं मिलीं तो मैं खुद को नुकसान पहुंचा लूंगा। सौम्या का जन्म भोपाल में ही हुआ है।
मिलने के बाद ही गया वापस : सौम्या के मुताबिक- एक लड़के ने मेरे पति और घर के गार्ड को धमकी दी कि जब तक मैं उससे नहीं मिलूंगी वह यहां से नहीं जाएगा। उसका कहना था कि वह भोपाल से आया है,उसने सुबह से कुछ नहीं खाया। वह घर के पास शाम को 6 बजे पहुंचा था। गार्ड ने मुझे ये बात रात को 8 बजे बताई। मुझे उससे अकेले मिलने में डर लग रहा था, इसलिए मैं अपने पति के साथ उसके लिए खाना लेकर गई और उससे रिक्वेस्ट की कि वह अपने घर लौट जाए।
Comment Now