भारत निर्वाचन आयोग काला पीपल के रिटर्निग ऑफिसर के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है । रिटर्निग ऑफिसर ने आप प्रत्याशी माखन सिंह परमार का नामांकन पत्र अंतिम दिन 9 नवम्बर को कुछ कमियों के रहते लेने से इन्कार कर दिया था ।इस पर माखनसिंह द्वारा सीधे चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी , जिसपर आयोग ने उन्हें 12 नवम्बर को पुन: अवसर प्रदान किया । सूत्रों के अनुसार आयोग रिटर्निंग ऑफिसर के इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर सकता है । अमूमन नामांकन पर्चे में गलती होने के बावजूद रिटर्निग ऑफिसर को उसे स्वीकार करना पड़ता है , फिर वो चाहे स्क्रूटिनी में निरस्त ही क्यो न हो जाए । लेकिन उसे प्रत्याशी को वापिस नही किया जा सकता । सूत्रों के अनुसार ऐसी ही गलती कोतमा (शहडोल) में भी हुई है । जहाँ प्रत्याशी को पुनः मौका दिया जा रहा है ।
Comment Now