Saturday, 24th May 2025

डीजीसीए / एयर इंडिया के ऑपरेशंस डायरेक्टर कथपालिया का लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित

Mon, Nov 12, 2018 8:14 PM

  • डीजीसीए ने की कार्रवाई, कथपालिया रविवार को अल्कोहॉल टेस्ट में फेल हुआ था
  • पिछले साल ऐसे ही मामले में तीन महीने के लिए उसका लाइसेंस सस्पेंड हुआ था
  • दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन साल के लिए लाइसेंस सस्पेंशन का नियम है

 

नई दिल्ली. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) अरविंद कथपालिया का फ्लाइंग लाइसेंस 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। कथपालिया रविवार को अल्कोहॉल टेस्ट पास नहीं कर पाया था। शराब पीने की वजह से जनवरी 2017 में भी उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित हुआ था।

कथपालिया की वजह से दिल्ली-लंदन फ्लाइट में 55 मिनट की देरी हुई थी

  1.  

    कथपालिया को रविवार को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन, ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो बार फेल होने के बाद उसे रोक दिया गया और दूसरे पायलट को भेजा गया। इस वजह से उड़ान 55 मिनट लेट भी हुई थी।

     

  2.  

    डीजीसीए के नियमों के मुताबिक पहली बार इस तरह का मामला सामने आने पर दोषी का लाइसेंस 3 महीने के निलंबित किए जाने का प्रावधान है। दूसरी बार 3 साल के लिए सस्पेंशन किया जाता है। तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द करने का नियम है।

     

  3.  

    एयरक्राफ्ट नियमों के मुताबिक क्रू मेंबर उड़ान से 12 घंटे पहले तक अल्कोहॉल नहीं ले सकते। उड़ान भरने से पहले और बाद में उन्हें अल्कोहॉल टेस्ट भी पास करना होता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery