इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि मुल्क में गरीबी दूर करने के लिए हमें चीन के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम से सीखने की जरूरत है। लाहौर में शनिवार को एक शेल्टर होम के उद्घाटन के दौरान इमरान ने कहा- चीन ने पिछले तीन दशकों में अपने 70 करोड़ नागरिकों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।
यह दुनिया के इतिहास में अभूतपूर्व उपलब्धि है। पाकिस्तान इससे सीख लेगा। मुल्क की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने में आर्थिक मदद लेने के लिए इमरान ने इस महीने की शुरुआत में चीन का दौरा किया था।
इमरान ने कहा- गरीबी उन्मूलन पर व्यापक रणनीति बनाने के संबंध में हम चीन से मदद ले रहे हैं। देश के इतिहास में पहली बार मेरी सरकार गरीबी उन्मूलन के लिए जल्द पैकेज लेकर आएगी, ताकि लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया जा सके। इसके लिए समन्वित प्रयासों की एक श्रृंखला की जरूरत होगी।
पाकिस्तान आर्थिक सर्वे-2018 के मुताबिक 20 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में 24 फीसद लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं। इमरान खान ने कहा कि सरकार पहले ही चीनी पक्ष से पाकिस्तान में गरीबी घटाने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने व निवेश को लेकर वार्ता शुरू कर चुकी है।
Comment Now