मनाई शहीदों के नाम की दीपावली, शहीदों के नाम का जलाया दीया, निकाली रैली
रायगढ़. एक और जहां पूरा देश दीपावली पर खुशियां मना रहा था। वहीं रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में दीपावली अनोखे ढंग से मनाया गया। नेतनागर के युवाओं ने शहीदों के नाम पर अपने अपने घरों में दिए जलाए। यहां युवाओं ने बताया कि सबसे पहले हाथ में मशाल मोमबत्ती और दिए लेकर पूरे गांव भर में युवाओं ने रैली निकाली। लगभग 100 के करीब युवाओं ने दिपावली की शाम इस रैली में भाग लिया। शहीदों के सम्मान में हम उतरे मैदान में नारे भी इस दौरान लगाए गए। रैली पूरे गांव में घूमने के बाद भारत माता की रंगोली से सजी हुई चौराहे पर शहीदों के नाम दिए जलाए गए।
Comment Now