रायगढ़. शहर के मध्य स्थित सब्जी मंडी में दीपावली की रात अचानक आग लगने से तीन दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो गई। यह आग रात करीब एक बजे छांईया भुईंया होटल में पहले लगी और देखते ही देखते आग की लपटे आसपास की दुकानों में भी फैलते चले गई। आग इतनी तेज थी कि होटल का सिलेडंर जलने लगे। इसके बाद जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो यहां अफरा तफरी का माहौल मच गया था। सूचना मिलने के बाद निगम की तीन दमकल मौके पर पहुंची और जैसे तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक होटल सहित आसपास की तीन दुकान जल कर राख हो चुकी थी। प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अधिक्षक भी मौके पर पहुंच कर इस आग को बुझाने के लिए अपनी अपनी टीम को दिशा निर्देश दे रहे थे। चुंकि संजय कॉम्पलेक्स के भीतर बीते तीन माह के भीतर स्थित सब्जी मंडी में दूसरी बार आग लगी है।
Comment Now