Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ करने का वादा

Sat, Nov 10, 2018 7:50 PM

राहुल गांधी ने राजनांदगांव में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस सीट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह और करुणा शुक्ला के बीच मुकाबला है।

  • कांग्रेस ने घोषणा पत्र में छत्तीस लक्ष्य तय किए, एक लाख लोगों को नौकरी का वादा
  • धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने की बात कही, शराबबंदी पर भी जोर
  • छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान, मतगणना 11 दिसंबर को

 

रायपुर/राजनांदगांव.   कांग्रेस ने इस बार अपने जन घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीस लक्ष्य निर्धारित किए हैं। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में शिक्षित, समर्थ और सुरक्षित राज्य की थीम दी थी। उस वक्त पार्टी ने शराब बंदी और किसानों के लिए पेंशन जैसे मुद्दों पर बात नहीं कही थी। लेकिन इस बार इसे प्रमुखता से शामिल किया है। यही नहीं महिलाओं की सुरक्षा और शैक्षणिक गुणवत्ता जैसे पहलू भी देखने में आ रहे हैं। कांग्रेस ने दावा किया है कि घोषणा पत्र सभी 27 जिलों में हर तबके से मिलने, उनकी जरूरत जानने के बाद तैयार किया गया है।

 

 

 

कांग्रेस के घोषणापत्र : 

 

मुद्दे

 2018  2013
धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल 2000 रुपए प्रति क्विंटल
शराब बंदी  पूरी तरह लागू करेंगे कोई जिक्र नहीं था
किसानों की कर्ज माफी 10 दिन के भीतर कर्ज माफी की बात नहीं
मक्का का समर्थन मूल्य 1700 रुपए प्रति क्विंटल कोई जिक्र नहीं था
किसानों को पेंशन 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को कोई जिक्र नहीं था
घरेलू बिजली बिल आधा उचित कमी की बात कही 
ग्रामीण परिवार भूमि और मकान का वादा कल्याणकारी योजनाएं
रोजगार घर-घर रोजगार, रोजगार के अवसर,  बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने की बात 
  10 लाख बेरोजगारों को भत्ता  
महिला सुरक्षा  सख्त कानून के प्रावधान सुरक्षित छग की बात
अल्पसंख्यक नौकरी और व्यापार के अवसर वित्तीय संस्थान, कब्रिस्तान 
हेल्थकेयर एयरएंबुलेंस, मल्टी स्पेशियलिटी  दुर्गम इलाकों में सुविधाएं     
शिक्षा स्कूलों में हेल्थ कक्ष,शिक्षक शिक्षाकर्मियों को समान वेतन     
  50 हजार रिक्त पदों को भरने का वादा नए संस्थान की बात कही थी।
वन उपज 70 से 85 वनोत्पाद  पर एमएसपी बढ़ोतरी  समर्थन मूल्य पर खरीद
मजदूर कर्मचारी 3 चरणों में 7वां वेतनमान  सम्मानजनक आय
नक्सली हिंसा पुलिस परिवारों की पेंशन बढ़ोतरी पुनर्वास
खेलकूद गरीब खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल सुविधाएं  कोई बात ही नहीं

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery