स्लोवाकिया. भारत के रामकुमार रामनाथन और बेलारूस के उनके जोड़ीदार आंद्रे वासिलिवस्की स्लोवाक ओपन में डबल्स के फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में दोनों ने चौथी वरीयता प्राप्त स्पेन के गेर्राड ग्रेनोलर्स और डेविड मरेरो की जोड़ी को 7-5, 4-6, 10-6 से हराया। यह मुकाबला 85 मिनट तक चला।
फाइनल में रामनाथन और वासिलिवस्की का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त उक्रेन के डेनिस मोल्चानोव और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी से होगा। मोल्चानोव और जेलेने की जोड़ी ने दूसरे सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय ब्रिटेन के जॉनी ओमारा और केन स्कुपस्की की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराया।
Comment Now