Saturday, 24th May 2025

शादी / इटली रवाना हुए रणवीर-दीपिका, मुंबई एयरपोर्ट पर बजा मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना

Sat, Nov 10, 2018 7:28 PM

बॉलीवुड डेस्क. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शुक्रवार (9 नवंबर) रात इटली रवाना हो गए हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें फैन्स और मीडिया फोटोग्राफर्स ने घेर लिया। लेकिन दीपिका ने कोई इंटरेक्शन नहीं किया। सिर्फ स्माइल देकर निकल गईं। हालांकि, रणवीर अपनी एक्साइटमेंट छुपा न सके। रणवीर ने न सिर्फ खुशी-खुशी फोटोग्राफर्स को पोज दिए। बल्कि उनके साथ इंटरेक्शन किया और फ़्लाइंग Kiss भी दिया। इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर रणवीर फिल्म DDLJ का फेमस सॉन्ग डोली सजा के रखना... बजाते भी नजर आए। 

दीपिका अकेली थीं, जबकि रणवीर बहन और पेरेंट्स के साथ दिखे: 

एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर अलग-अलग कार से पहुंचे थे। जहां दीपिका अकेली ही दिखाई दीं। तो वहीं रणवीर की बहन रितिका भवनानी, मां अंजू भवनानी और पिता जगजीत भवनानी भी एयरपोर्ट पर नजर आए। गौर करने वाली बात यह थी कि रणवीर और दीपिका ने मैचिंग (व्हाइट) कलर के आउटफिट पहने हुए थे। रणवीर और दीपिका इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। उनकी शादी के फंक्शन 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में होंगे। बताया जा रहा है कि दीपिका के दक्षिण भारतीय होने की वजह से 14 को दक्षिण भारतीय रिवाज से शादी होगी और 15 को रणवीर के सिंधी होने की वजह से सिंधी रिवाज से उनकी शादी होगी। 1 दिसंबर को मुंबई में उनका रिसेप्शन होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery