मैड्रिड. स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल इस साल लंदन में एटीपी फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। नडाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बार्सिलोना में दाहिने घुटने का ऑपरेशन हुआ। इस सीजन कोर्ट पर उनका उतरना मुश्किल है। उन्होंने कहा, "यह एक मुश्किल सीजन रहा है। जब मैं खेल सकता था तो कोर्ट पर बेहतरीन था, लेकिन चोटों के कारण कष्ट भी हुआ।"
नडाल ने कहा, "मैंने पेरिस मास्टर्स और लंदन एटीपी फाइनल दोनों के लिए सब कुछ किया। मैं वास्तव में खेलना चाहता था, लेकिन पिछले हफ्ते पेरिस में पेट की समस्या थी और उसके बाद टखने में भी चोट लग गई।"
नडाल ने कहा-जल्द ही कोर्ट पर लौटूंगा
नडाल ने बताया कि, "कुछ समय पहले इस समस्या का पता चला। इससे मुझे परेशानी हुई। हालांकि, पेट की समस्या भी मुझे लंदन में खेलने से रोक रही है। मैं शरीर के बाहरी हिस्से को भी फिट करने में लगा हुआ हूं, जल्द ही कोर्ट पर दिखूंगा।"
Comment Now