इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की सभी नौ सीटों के नाम घोषित नहीं होने पर कहा कि सब कुछ तय हो चुका है। जल्द ही लिस्ट जारी होने वाली है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बेटे के लिए टिकट नहीं मांगा और ना ही पार्टी के सामने ऐसी कोई मांग रखी है। जो उम्मीदवार योग्य हो उसे टिकट मिले। पार्टी अपने सर्वे के आधार पर बेटे आकाश को मैदान में उतार सकती है।"
भाजपा ने अपनी दो सूची में अब तक 193 प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है। पहली में 176 का और दूसरी में 17 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया, लेकिन इनमें इंदौर की नौ सीटों के नाम नहीं है। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 11 दिसंबर को परिणाम आएंगे। कहा जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश के बेटों की दावेदारी के चक्कर में इंदौर का गणित गड़बड़ा गया है। इनमें इंदौर की क्षेत्र क्रमांक एक से पांच, महू, राऊ, देपालपुर और सांवेर की सीट शामिल है।
डेढ़ घंटे रहे दुकान पर : कैलाश मंगलवार को नंदानगर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान पर पहुंचे और काउंटर संभाला। वे डेढ़ घंटे तक दुकान पर रहे। उनकी दुकान इंदौर में काकाजी के नाम से जानी जाती है। इसे कैलाश की मां अयोध्याबाई ने शुरू किया था।
Comment Now