बॉलीवुड डेस्क. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान दिवाली के दूसरे दिन 8 नवम्बर को रिलीज हो रही है, लेकिन मेकर्स ने इसके पहले फिल्म की स्पाइन कहे जा रहे अमिताभ बच्चन के खुदाबख्श बनने का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया है कि 75 साल के अमिताभ कवच, प्रॉस्थेटिक्स और डायलॉग्स की तैयारी कैसे करते थे।
3 घंटे में मेकअप, 2 घंटे में रिमूवल : अमिताभ ने इस वीडियो में बताया कि उन्हें पूरी तरह तैयार होने में 3 घंटे का समय लगता था। इसमें ड्रेस, कवच, पगड़ी, प्रॉस्थेटिक सब शामिल होता था। वहीं इसे उतारने में भी 1 से 2 घंटे लग जाते थे। मेकअप उतारना जरूरी भी था वरना इससे स्किन डेमेज हो जाती।
100 से 200 बार रिहर्सल : वीडियो में आमिर ने बताया कि वे पहली बार अमिताभ के साथ काम कर रहे हैं। माल्टा में अमिताभ के साथ पहले दिन शूटिंग करते समय आमिर बेहद नर्वस भी थे। उन्होंने उनका डेडिकेशन करीब से देखा है। वे शूटिंग से पहले रेडी होकर 100 से 200 बार तक अपने डायलॉग्स पढ़ते थे।
Comment Now