मध्यप्रदेश में 14वीं विधानसभा के लिए साल 2013 में हुए आम चुनाव में 200 महिला उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 30 महिला उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया था। भारतीय जनता पार्टी की सर्वाधिक 22 उम्मीदवारों ने विजयश्री हासिल की थी। कांग्रेस की 6 तथा बसपा की 2 महिला प्रत्याशी भी विजयी रही थी। सर्वाधिक वोट से विजयी महिला उम्मीदवारों में क्रमश: सुश्री मीना सिंह (मानपुर-भाजपा) 43,628, श्रीमती ममता मीना (चाचौड़ा-भाजपा) 34,901, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ (इन्दौर-4-भाजपा), 33,823, श्रीमती इमरती देवी (डबरा-कांग्रेस), 33,278, सुश्री हिना कांवरे (लांजी-कांग्रेस) 31,750, सुश्री कुसुम महदेले (पन्ना-भाजपा) 29,036, श्रीमती अर्चना चिटनीस (बुरहानपुर-भाजपा), 22,827, श्रीमती योगिता नवल सिंह बोरकर (पंधाना-भाजपा) 17,261, सुश्री निर्मला भूरिया (पेटलावाद-भाजपा) 17,016, श्रीमती नन्दनी मरावी (सिहोरा-भाजपा) 15,004, श्रीमती प्रमिला सिंह (जयसिंहनगर-भाजपा) 13,963, सुश्री उषा ठाकुर (इन्दौर-3 भाजपा) 13,318, श्रीमती नीना वर्मा (धार-भाजपा) 11,482, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (शिवपुरी-भाजपा) 11,145, श्रीमती शंकुतला खटीक (करेरा-कांग्रेस) 10,320, श्रीमती सरस्वती सिंह (चितरंगी-कांग्रेस) 9,845, श्रीमती अनिता नायक (पृथ्वीपुर-भाजपा) 8,627, श्रीमती प्रतिभा सिंह (बरगी-भाजपा) 7,399, श्रीमती चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर (खरगापुर-कांग्रेस) 5677, श्रीमती नीलम अभय मिश्रा (सेमरिया-भाजपा) 5977, श्रीमती उषा चौधरी (रैगांव-बसपा) 4109, श्रीमती उमा देवी खटीक (हटा-भाजपा) 2852,श्रीमती झूमा सोलंकी (भीकनगांव-कांग्रेस) 2399, श्रीमती ललिता यादव (छतरपुर-भाजपा) 2217, श्रीमती संगीता विजय चारेल (सैलाना-भाजपा) 2079, श्रीमती रंजना बघेल (मनावर-भाजपा) 1639, रेखा यादव (मलहरा-भाजपा) 1514, श्रीमती माया सिंह (ग्वालियर पूर्व-भाजपा) 1147, श्रीमती शीला त्यागी (मनगवां-बसपा) 275 और श्रीमती पारूल साहू (सुरखी -भाजपा) 141 शामिल है। (लेखक पूर्व में निर्वाचन कार्य से जुड़े रहे हैं।)
Comment Now