रायगढ़. आखिरकार कोलता समाज की ओर से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतार कर सबको चौंका दिया है। ग्राम लारा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच पुत्र मुकुंद गुप्ता को अपना समर्थन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करवा दिया है। लगभग 50 समर्थको के साथ मुकुंद गुप्ता कलेक्टोरेट पहुंचे थे। मुकुंद गुप्ता ने फार्म जमा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें कोलता समाज ही नहीं अपितु ओडिय़ा भाषी आम गरीब किसान मजदूर वर्ग हमारे साथ है। कोलता समाज के 40 हजार वोटरों का स्नेह तो उन्हें मिलेगा ही अपने हितैषी सभी वर्गों का आशीष मिलेगा और इस बार चुनाव जीत के रहेंगे। मुकुंद गुप्ता के साथ कोलता समाज पुसौर अंचल के अध्यक्ष महेश गुप्ता रासबिहारी खमारी, जयकिशोर प्रधान, घनश्याम गुप्ता, कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कोलता समाज के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रधान सहित 50से अधिक समर्थको ने नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। कोलता समाज के अचानक आए इस खबर ने राजनीतिक हलकों में कई पार्टी प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक दृष्टि से देखा जाय तो लगभग40 हजार से ऊपर इस समाज के मतदाता हैं। वही अपने सह समाज ओडिय़ा भाषियों की बात करे तो 80 हजार से ज्यादा मतदाता इस वर्ग से हैं। कोलता समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस बार पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे बड़ा वोट बैंक वाले इस वर्ग को राजनीतिक दल हमेशा छलते आए हैं। इस समय किसी भी दल ने इस को चुनाव लडऩे प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से खासे नाराज हैं सन 2003 के विधानसभा चुनाव सरिया विधानसभा क्षेत्र से कोलता समाज प्रत्याशी विराजेश्वर प्रधान दूसरे स्थान पर थे। भाजपा यहां तीसरे नंबर पर सिमट गई थी। आंचलिक अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि सभी समाज वर्गों को लेकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।
Comment Now