Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / आचार संहिता इसलिए यहां के वोटरों को ओडिशा के गांव में ले जाकर खिला रहे बकरा-भात

Sat, Nov 3, 2018 11:15 PM

  • रायगढ़ सीट के वोटरों और वॉलंटियर्स के लिए ओडिशा के लुआबगा गांव ले जाकर भोज दिया जा रहा
  • यह गांव रायगढ़ से महज 15 किमी दूर है, भोज में 600 से अधिक लोग शामिल हुए

 

रायगढ़ (संतोष राव).   चुनाव हो और बकरा-भात न हो... ऐसा नहीं हो सकता। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगी सीटों पर निर्वाचन आयोग की कार्रवाई से बचने के लिए प्रत्याशी नायाब तरीके निकाल रहे हैं। रायगढ़ विधानसभा के वोटरों और वॉलंटियर्स के लिए ओडिशा के गांव में बकरा-भात का इंतजाम किया जा रहा है। एक दिन पहले ओडिशा के लुआबगा नामक गांव में बकरा-भात हुआ। यह गांव रायगढ़ से महज 15 किमी की दूरी पर है। इसमें कोड़ातराई मंडल के 600 से अधिक लोग शामिल हुए।

 

मौके पर पहुंची भास्कर टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि यह सारा इंतजाम रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी की ओर से किया गया है। दावत का अगला दौर रविवार को पुसौर मंडल के कार्यकर्ताओं के लिए चलेगा। 

निर्दलीय प्रत्याशी को मिला है नोटिस : भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी विजय अग्रवाल ने 28 अक्टूबर को 150 से ज्यादा समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी विजय जामगांव और ओडिशा के बॉर्डर (ओडिशा में) स्थित मानकेश्वरी मंदिर में भंडारे में पहुंचे थे। जनपद सीईओ आशीष देवांगन ने जब उनसे भोज देने संबंधी सवाल जवाब किया तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह ओडिशा सीमा क्षेत्र है। हालांकि अफसरों की टीम ने उन्हें नोटिस भेजा है। 


खुलेआम शराब की सप्लाई : विधानसभा चुनाव में गांवों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की खेप पहुंच रही है। यह शराब प्रमुख रूप से ओडिशा में बनती है। शराब को पैक करने के लिए प्राइवेट बेवरेज कंपनी से पानी के खाली पाउच लेकर वहां भेजे जा रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि मतदाताओं तक शराब पहुंचने नहीं दिया जाएगा, लेकिन सीमा से लगे रेंगालपाली, नेतनगर, गढ़ उमरिया के अलावा सरिया क्षेत्र के कुछ गांवों में खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है। 

 

'नोटिस भेज रहे हैं' : एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की है। इसके आधार पर भाजपा विधायक प्रत्याशी को नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने बैठक के लिए पूर्व अनुमति नहीं ली और न ही खर्च का विवरण दिया। हालांकि बैठक लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery