Saturday, 24th May 2025

सबसे बड़ी फिल्म / 2.0 (टू पाइंट ओ) का ट्रेलर रिलीज, अक्षय ने दिखाया डरावना लुक और रजनी की दमदार वापसी

Sat, Nov 3, 2018 10:49 PM

29 नवम्बर को रिलीज होगी इंडिया की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म 2 पाॅइंट 0

बॉलीवुड डेस्क. रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी 2.0 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर अक्षय कुमार का डरावना लुक दिखाया है। वहीं चिट्‌टी ने भी अपने अंदाज को बरकरार रखा है। साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रहे अक्षय कुमार की रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म है। फिल्म का बजट 543 करोड़ है। अभी तक अक्षय या रजनीकांत दोनों की ही कोई फिल्म इतने बजट की नहीं रही। रिलीज से पहले ही 2.0 दुनिया की टॉप 10 मेगा बजट फिल्मों में शुमार हो गई है। इसे नौंवा नंबर मिला है। 

ग्रैंड ट्रेलर लाॅन्च : चेन्नई के सत्यम सिनेमा में ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षय कुमार, रजनीकांत, रसूल पुकुट्‌टी, एमी जैक्सन, डायरेक्टर एस शंकर की मौजूदगी रही। लॉन्च के दौरान बताया गया कि 2.0 का वीएफएक्स वर्क दुनिया के 24 स्पेशल वीएफक्स स्टूडियोज की मदद से तैयार किया गया है। स्टार कास्ट ने इसे 

घायल होकर भी की शूटिंग : ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर शंकर ने बताया कि दिल्ली में शूटिंग शुरू होने के वक्त रजनीकांत की तबीयत ठीक नहीं थी। बावजूद इसके वे शूटिंग पर आए। हैवी कॉस्ट्यूम के कारण वे एक सीन में घायल भी हुए, लेकिन हॉस्पिटल जाने की जगह उन्होंने सीन पूरा शूट किया बाद में हॉस्पिटल गए। यही डेडिकेशन उन्हें सुपरस्टार बनाता है। 

 

वेस्ट को प्राउड रिप्लाय है फिल्म : यह फिल्म अक्षय कुमार की साउथ इंडियन डेब्यू है। इसमें वे विलेन बने हैं। अक्षय इसे अपने करियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानते हैं। उन्होंने कहा- हैवी वीएफएक्स और प्रॉस्थेटिक बहुत मुश्किल थे। कैरेक्टर गेटअप में आने में रोजाना साढ़े तीन घंटे लगते थे। इतना एफर्ट मैंने जिंदगी में कभी नहीं डाला। यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि क्या यह जहान सिर्फ इंसान के लिए है?  

 

150 दिन में तैयार हुआ म्यूजिक : अक्षय ने आगे बताया कि यह वेस्ट को हमारा प्राउड आन्सर है। पहली बार 4डी साउन्ड टेक्नीक यूज हुई है। एआर रहमान को 150 दिन लगे हैं, इसका बैकग्राउंड स्कोर तैयार करने में। समझ सकते हैं कि इस पर कितना एफर्ट लगा है। गर्व इसलिए भी है कि इसकी तारीफ खुद कमल हासन और एस एस राजामौली ने भी की। 

 

करोड़ों लगे हैं दांव पर : डायरेक्टर शंकर षणमुगम ने भी इसे सबसे चैलेंजिंग फिल्म माना। उन्होंने कहा- करोड़ों दांव पर लगे तो हुए हैं। इसके वीएफएक्स ने खासा वक्त लिया। एक कम्पनी पूरा नहीं कर पाई तो हमें दूसरी कंपनी से वीएफक्स करवाना पड़ा। उससे फिल्म को तैयार होने में एक साल और लगे। इसमें फिफ्थ फोर्स की भी बात है। चार फोर्स तो ग्रैविटैशनल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक और सोलर फोर्स हैं। यहाँ फिफ्थ फोर्स नेगेटिव एनर्जी है। वह भी कम बड़ा फोर्स नहीं है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery