Saturday, 24th May 2025

बर्थ-डे / 53 साल के हुए शाहरुख खान, आज रिलीज करेंगे जीरो का ट्रेलर, फिर होगा सेलिब्रेशन

Fri, Nov 2, 2018 7:03 PM

बॉलीवुड डेस्क. आज शाहरुख खान का बर्थडे है। वे 53 साल के हो गए हैं। उनके बर्थडे को खास बनाने के लिए मेकर्स आज उनकी अपकमिंग फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख अपना बर्थडे फैन्स आैर मीडिया के लोगों के साथ सेलिब्रेट करेंगे लेकिन जीरो का ट्रेलर रिलीज करने के बाद। बर्थडे के दिन फिल्म का तीसरा पोस्टर जारी हुआ है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो के दो पोस्टर्स शेयर किए। एक पोस्टर में वे कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं आैर एक में अनुष्का शर्मा के साथ। कैट का पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा है-सितारों के ख्वाब देखने वालों हमने तो चांद को करीब से देखा है।

 

 

वहीं अनुष्का के लिए लिखा है-इस पूरी दुनिया में मेरी बराबरी की एक ही तो है।गौरतलब है कि शाहरुख फिल्म में बउआ सिंह नाम के एक बौने का किरदार निभा रहे हैं आैर अनुष्का एक डिसएबल्ड साइंटिस्ट हैं। इस लाइन के जरिए शाहरुख यही बताना चाह रहे हैं कि अनुष्का व्हीलचेयर पर हैं इसलिए उनके बराबर नजर आती हैं।

 

जब आमिर से मिले बउआ सिंह: शाहरुख खान ने बुधवार रात आमिर खान से भी मुलाकात की। उन्होंने आमिर को जीरो का ट्रेलर भी दिखाया, जिसे लेकर आमिर ने अल सुबह एक ट्वीट किया...Guys, I just saw the trailer of Zero. Just one word... OUTSTANDING!!! Congratulations @aanandlrai ! #Katrina is fantastic! @AnushkaSharma is unbelievable! @iamsrk, you have outdone yourself! Can’t wait to to watch the film! Love.

 

इस साल आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी आैर शाहरुख की जीरो 21 दिसंबर को। दोनों ही फिल्में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनी हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery