Saturday, 24th May 2025

करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Wed, Oct 31, 2018 10:35 PM

धमतरी। धमतरी जिले में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। घटना की जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी सुभाष चंद्र जैन की एक पॉलिसी बंद हो गई थी। इस बात की जानकारी लग गई। इसके बाद आरोपियों ने एल आई सी बीमा कंपनी के नाम से अपने मोबाइल नंबर से बीमा धारक को लेप्स बीमा पॉलिसी को फिर से चालू कराने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में लगातार पैसे जमा कराते रहे।

85 लाख से अधिक राशि जमा होने के बाद भी आरोपी प्रार्थी को परेशान करने लगे। इसके बाद प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धमतरी पुलिस ने विशेष टीम गठित कर पांच आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार किया है।

आरोपी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर भी ठगी करते थे। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों के विभिन्न खातों में जमा राशि को सीज कराया गया है। पूछताछ एवं साक्ष्यों के विश्लेषण से आरोपियों द्वारा कई राज्यों के अनेक लोगों से ठगी करने की जानकारी मिली है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery