Saturday, 24th May 2025

10 सीटों पर पेच के चलते कांग्रेस की 18 प्रत्याशियों की सूची अटकी

Tue, Oct 30, 2018 7:43 PM

रायपुर । कांग्रेस में 10 सीटों पर पेच के कारण 18 प्रत्याशियों की सूची अटकी हुई है। इसमें से तीन सीट तो मंत्रियों की है। सात सीटें ऐसी हैं, जहां अब तक दो या तीन नामों को लेकर संशय की स्थिति है। कांग्रेस इस बार हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है, इसलिए सूची भले ही विलंब से आए, लेकिन प्रत्याशी चयन में बिल्कुल भी चूक नहीं चाह रही है। कांग्रेस अभी तक 90 में 72 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है।

रायपुर दक्षिण में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ हाईकमान महापौर प्रमोद दुबे को चुनाव लड़ाना चाह रहा है, इसलिए दो बार उन्हें दिल्ली बुलाया गया। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल पत्रकार रुचिर गर्ग का नाम आगे बढ़ा चुके हैं।

बिलासपुर विधानसभा सीट पर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ प्रत्याशी उतारने में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया व पीसीसी अध्यक्ष बघेल की पसंद पर पेच फंसा हुआ है। इसी तरह कुस्र्द और धमतरी को लेकर दो समीकरणों पर विचार हो रहा है। कुस्र्द में मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ एक तरफ तो पूर्व विधायक लेखराम साहू और नीलम चंद्राकर के बीच उलझन बनी हुई है।

दूसरी तरफ, यह भी विचार हो रहा है कि धमतरी के कांग्रेस विधायक गुस्र्मुख सिंह को कुस्र्द से उतार दिया जाए। ऐसा हुआ तो धमतरी से कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। 10 सीटों के कारण लैलुंगा, बिल्हा, संजारी बालोद, गुंडरदेही, वैशाली नगर, बेमेतरा, नवागढ़ व पंडरिया की भी सूची स्र्की है, जबकि इनमें सिंगल नाम तय हो चुके हैं।

इन सीटों पर भी उलझन

- कांग्रेस रायगढ़ में मुरली अग्रवाल और राजू अग्रवाल के पैनल में पार्टी उलझी है, पूर्व विधायक शक्राजीत नायक पर भी विचार चल रहा है। 

- कोटा-सिटिंग एमएलए डॉ. रेणु जोगी के टिकट पर संशय है, शैलेश पांडेय व विभोर सिंह के नाम पर जातिगत समीकरण देख रहे।

- रायपुर उत्तर- सिंधी व सिक्ख बहुल सीट में जातिगत समीकरण देख रहे। कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा के अलावा महापौर दुबे भी यहीं से लड़ना चाह रहे। 

- धरसींवा-तिल्दा जनपद के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष देवव्रत नायक और पूर्व प्रत्याशी अनिता शर्मा का पैनल में नाम है। 

- बसना-पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के अलावा एक-दो नए चेहरे पर भी विचार हो रहा है।

- जैजैपुर-पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास पर विचार हो रहा, क्योंकि उन्हें कसडोल से टिकट नहीं मिला। महंत नहीं तैयार हुए, तो नया चेहरा उतारा जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery