रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सली बौखलाहट में है। उनके बस्तर से पैर उखड़ रहे हैं। प्रदेश में नक्सलवाद का कोई स्थान नहीं है। अब प्रदेश में नक्सली अपने अंतिम दौर में हैं। सीएम डॉ. सिंह रविवार को बस्तर दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने बीजापुर में हुए नक्सली हमले में जवानों की शहादत को पीड़ादायक बताया।
सीएम रमन सिंह ने कहा कि बस्तर में लोग नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं। चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओ को नक्सली खतरा होने पर कहा कि कार्यकर्ता इलाके में घूमते हैं। नक्सली चुनौती हैं, सावधानी बरतें। मुख्यमंत्री बीजापुर में भी एक चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आवापल्ली और मुरदोण्डा के बीच नक्सलियों के बारूदी विस्फोट में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को घायल जवानों का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री की बस्तर में चार चुनावी सभाएं
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पुलिस ग्राउंड से विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव पहुंचकर बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हल्बा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र कांकेर में आमसभा, डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में आमसभ, फिर राजनांदगांव जिला के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वहां से रायपुर लौट आएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जगदलपुर, बिलासपुर और रायुपर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा जगदलपुर में 9 नवंबर को
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को जगदलपुर में पहली सभा करेंगे। चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को विशेष समय देंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ को 5 दिन देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जब तक प्रचार नहीं थमता मेरा हेलीकॉप्टर चलता रहेगा। मां दन्तेवश्वरी के आशीर्वाद से हमने हमेशा अच्छे काम का शुभारंभ किया है। हम बड़ा लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। मिशन 65+ को प्राप्त करेंगे। बस्तर में 2003 और 2008 के नतीजे हम एक बात फिर दोहराएंगे।
Comment Now