टीवी डेस्क. शुक्रवार को सोनी टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर एपिसोड की शूटिंग में इस बार आमिर खान भी पहुंचे। शूटिंग के दौरान आमिर ने अमिताभ के साथ सेल्फी भी ली और इसे ट्विटर पर शेयर किया। हालांकि अामिर ने शो के दौरान अमिताभ से की गई अपनी रिक्वेस्ट्स के लिए माफी भी मांगी है।
कर्मवीर एपिसोड में गेस्ट थे आमिर : हर शुक्रवार को टेलीकास्ट होने वाले कर्मवीर एपिसोड में कोलकाता के जलालुद्दीन गाजी की कहानी सामने आएगी। जो पहले सड़कों पर लोगों से पैसे मांग कर गुजारा करते थे। लेकिन अब काम करते हैं और उन्होंने दो स्कूल भी खोले हैं जो ऐसे बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं जिनके पास स्कूल जाने के पैसे नहीं हैं।
अन्नदाता की मदद की अपील : इसी एपिसोड के दौरान अमिताभ ने महाराष्ट्र के एक किसान अनंत कुमार का सम्मान भी किया। जो साल में केवल 60 हजार रुपए ही कमाते हैं और उसका आधा बीज पर खर्च करते हैं। अमिताभ ने अनंत की आर्थिक मदद की और दूसरों से भी अन्नदाता की मदद की अपील की।
नवम्बर में बंद होगा केबीसी : 3 सितम्बर 2018 से शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन नवम्बर के आखिर तक बंद हो जाएगा। केबीसी शो को दो नए शो रिप्लेस करेंगे, जो कि पटियाला बेब्स और लेडीज स्पेशल हैं। कुछ हफ्तों से केबीसी गेम शो BARC की लिस्ट में टॉप 10 में है।
Comment Now