रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों के लिए शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है। वहीं दूसरे चरण के लिए भी सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। दूसरे चरण में प्रदेश की 90 में से 72 सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को मतदान होना है।
दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 2 नवंबर तक चलेगी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 2 नवंबर तक चलेगी। इस चरण में राज्य की कुल 90 में से 72 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। 60 सीटों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का एेलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस अब तक सूची फाइनल नहीं कर पाई है। भाजपा भी बाकी बची 12 सीटों को लेकर उलझन में है। वहीं जकांछ- बसपा गठबंधन भी कई सीटों पर अब तक अपने प्रत्याशी तय नहीं किया है।
चुनाव कार्यक्रम
दूसरे चरण में
दूसरे चरण की 72 सीटों पर वर्तमान दलीय स्थिति
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, 12 को मतदान
पहले चरण की 18 सीटों के लिए लिए भरे गए 421 नामांकन पत्रों में से 190 खारिज हो गए हैं। जांच के दौरान 231 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ही वैध पाए गए। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 19, डोंगरगढ़ में 11, राजनांदगांव में 40, डोंगरगांव में 14, खुज्जी में 18 और मोहला-मानपुर विधानसभा सीट में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही घोषित किए गए हैं।
कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा में 14, भानुप्रतापपुर में 10 कांकेर विधानसभा में आठ,कोंडागांव के केशकाल विधानसभा में 9,कोंडागांव में 5, नारायणपुर के नारायणपुर विधानसभा के लिए 8, बस्तर विधानसभा में 6,जगदलपुर में 25 और चित्रकोट विधानसभा में 10, दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए 10, बीजापुर विधानसभा के लिए 8 व सुकमा के कोंटा विधानसभा के लिए 6 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं।
पहले चरण की 18 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है। पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 व राजनांदगांव जिले की छह सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।
Comment Now