रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी मिलकर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ रहे हैं। इस गठबंधन के लिए सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है।
गठबंधन के तहत जशपुर और कुनकुरी विधानसभा सीट बसपा के खाते में है। जशपुर से बसपा ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। यहां से रेणुका भगत को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भी दो अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा गुरुवार को की है।
पार्टी की ओर से बिल्हा विधानसभा के लिए सियाराम कौशिक और गुण्डरदेही विधानसभा से आरके राय को टिकट दी गई है। दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
Comment Now