मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को भी यह गिरावट जारी रही और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 440 अंक गिरकर 33593 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह मामूली संभला था और 355 अंक गिरकर 33678 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 105 अंक फिसलकर 10114 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 255.36 अंकों की गिरावट के साथ 33,778.60 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 89.7 अंकों की कमजोरी के साथ 10,135.05 पर खुला।
गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल 3.63%, इंडसइंड बैंक 2.29%, इन्फोसिस 1.96%, यस बैंक 1.62%, वेदांता 1.56%, रिलायंस 1.29%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.22%, टाटा मोटर्स 1.13% तक टूट गए।
ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। उधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे कमजोर होकर गुरुवार को 73.34 रुपये पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 73.15 रुपये पर बंद हुआ था।
बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 608 अंक यानि करीब 2.5 फीसदी गिरकर 24,583.4 के स्तर पर, नैस्डैक 329 अंक यानि करीब 4.5 फीसदी टूटकर 7,108.4 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 84.6 अंक यानि 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 2,656 के स्तर पर बंद हुआ है।
Comment Now