Saturday, 24th May 2025

बेल बॉटम के मुकाबले आज की पैंट ज्यादा पसंद हैं अमिताभ बच्चन को

Thu, Oct 25, 2018 8:34 PM

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर मजेदार किस्से बताते हैं। ऐसा ही किस्सा पिछले हफ्ते सुनने को मिला था।

अमिताभ केबीसी में अमूमन अपनी जिंदगी की जुड़ी कई दिलचस्प बातें शो में हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से कर ही लेते हैं। ऐसे में जब एक प्रतिभागी गजानन रासम हॉट सीट पर बैठे तो अमिताभ ने एक राज खोला, जिसे सुन कर वहां बैठे सभी लोग हैरान थे। गजानन ने दरअसल, अमिताभ से कहा कि वह उनके फैन हैं और खास तौर से बेलबॉटम वाले पैंट जो अमिताभ पहनते थे, तो उनके फैशन को भी सभी फॉलो करते थे। उन्होंने तो अमिताभ को देख कर ही बेलबॉटम वाली पैंट भी सिलवा ली थी। जब अमिताभ ने गजानन की बात जैसे ही सुनीं, उन्हें खुद से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा याद आया। उन्होंने बताया कि एक बार वह सिनेमा हॉल गये थे और फिल्म देखते वक्त उनकी पैंट में चूहा घुस गया था। इस बात से वे काफी डर गए थे। चूंकि बेल बॉटम पैंट्स में काफी जगह होती है तो चूहे ने इसका फायदा उठा लिया था। इसके बाद वे ऐसी पैंट पहनने से बचते रहे।

अमिताभ कहते हैं कि उन्हें याद नहीं है कि यह वाकया किस थियेटर में हुआ था, लेकिन उन्होंने कहा कि उस वाकये से परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि, इस समय जो पैंट चलती हैं वह अच्छी है, चूंकि नैरो बॉटम में चूहा अंदर नहीं आता।

बता दें कि पुरानी फिल्मों खासतौर से याराना, शान पर गौर करेंगे तो अमिताभ बेल बॉटम वाली पैंट्स खूब पहना करते थे। उस दौर में यह फैशन ट्रेंड भी बना।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery