Saturday, 24th May 2025

भारत की लगातार तीसरी जीत, एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 9-0 से रौंदा

Wed, Oct 24, 2018 7:55 PM

मस्कट। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 9-0 से रौंदा। यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। 

गत चैंपियन भारत ने पहले मैच में मेजबान मस्कट को 11-0 से और पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। स्ट्राइकर ललित उपाध्याय, मनदीप सिंह और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने दो-दो गोल दागे। गुरजंट, आकाशदीप और कोथाजीत ने 1-1 गोल बनाए।

भारत के लिये ललित ने चौथे मिनट में पहला और 45वें मिनट में दूसरा गोल किया। वहीं हरमनप्रीत ने 17वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदला और 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। मनदीप सिंह ने 49वें और 57वें मिनट में गोल किए। गुरजंट ने आठवें मिनट में गोल किया जबकि आकाशदीप ने 36वें और कोथाजीत ने 42वें मिनट में गोल किए। जापान के गोलकीपर ताकाशी योशिकावा मैच के आठवें मिनट में हरमनप्रीत का पेनल्टी कार्नर शॉट बचाते हुए घायल हो गए थे। गेंद गुरजंत को मिली जिन्होंने उसे गोल के अंदर डाला। इसके बाद रिजर्व गोलकीपर युसुके ताकानो को भारत के हमले झेलने पड़े।

भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा, ‘हमने अच्छा खेल दिखाया। खिलाड़ियों ने रणनीति पर अमल करके जापान को खुलकर खेलने नहीं दिया।’ जापान के कोच सीगफ्राइड ऐकमैन ने कहा, ‘हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत थी। हम उनकी रफ्तार और हुनर का सामना नहीं कर सके।’ भारत 9 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहा है। मलेशिया के दो मैचों से 6 और पाकिस्तान के इतने ही मैचों में तीन अंक है। जापान के तीन मैचों में तीन अंक है। दक्षिण कोरिया और ओमान अपने दोनों मैच हार चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery