इंदौर. शहर में निकली मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा में पोस्टर, बैनर लगाना आयोजकों पर भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने पोस्टर, बैनर हटाने पर नगर निगम के खर्च का हिसाब जुड़वाया है, जो करीब 71 हजार रुपए आया है।
वहीं क्षेत्र 2 में संपत्ति विरूपण एक्ट के तहत आयोजक पर तीन हजार और राऊ में आयोजकों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कुल 76 हजार रुपए आयोजकों से वसूले जाएंगे। संपत्ति विरूपण व कोलाहल एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में प्रशासन ने थाना राऊ, राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा, एमआईजी, हीरा नगर में पांच एफआईआर दर्ज कराई हैं। सिर्फ राऊ में मनोहर सिंह मेहता के खिलाफ नामजद केस दर्ज हुआ है। बाकी अज्ञात के खिलाफ हैं।
Comment Now