Tuesday, 15th July 2025

फेसबुक / ऑकुलस के को-फाउंडर इराइब ने कंपनी छोड़ी, 6 महीने में चौथा बड़ा इस्तीफा

Tue, Oct 23, 2018 7:22 PM

  • फेसबुक ने 2014 में 3 अरब डॉलर में ऑकुलस को खरीदा था
  • ऑकुलस वर्चुअल रियल्टी हेडसेट बनाती है
  • पिछले महीने फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम के दो को-फाउंडर ने इस्तीफा दिया
  • अप्रैल में वॉट्सऐप के को-फाउंडर ने कंपनी छोड़ी

 

सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक की कंपनी ऑकुलस के को-फाउंडर ब्रेनडन इराइब (39) ने सोमवार को कंपनी छोड़ने का ऐलान किया। ऑकुलस वर्चुअल रियल्टी हेडसेट बनाती है। साल 2014 में फेसबुक ने 3 अरब डॉलर में इसे खरीद लिया था। फेसबुक में छह महीने के अंदर चार बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। पिछले महीने इंस्टाग्राम के दो को-फाउंडर ने कंपनी छोड़ी। अप्रैल में वॉट्सऐप के को-फाउंडर ने इस्तीफा दिया था।

फेसबुक से मतभेदों की वजह से इराइब ने इस्तीफा दिया

  1.  

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक की एक्जीक्यूटिव टीम के साथ मतभेदों की वह से इराइब ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने खुद इसकी वजह नहीं बताई।

  2. पिछले महीने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम (34) और माइक क्रीगर (32) ने इस्तीफा दे दिया। सिस्ट्रोम और क्रीगर ने फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग से मतभेद के चलते कंपनी छोड़ी। फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में 100 करोड़ डॉलर में खरीदा था।

     

  3.  

    अप्रैल में वॉट्सऐप के सीईओ और को-फाउंडर और फेसबुक के बोर्ड मेंबर जान कॉम ने कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने भी फेसबुक से विवादों की वजह से इस्तीफा दिया था। वे फेसबुक की डेटा पॉलिसी से नाराज थे। फेसबुक ने 2014 में वॉट्सऐप को खरीदा था।

     

  4.  

    वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ऑकुलस का अधिग्रहण फेसबुक की अब तक के बड़े सौदों में शामिल हैं। तीनों के को-फाउंडर के इस्तीफे से यह पता चलता है कि अपनी कंपनियों के फाउंडर के साथ फेसबुक के रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसके लिए फेसबुक की निंदा भी हो रही है।

     

  5.  

    वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने पिछले साल ही कंपनी छोड़ दी थी। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ‘फेसबुक का मैनेजमेंट जो चाहता है वो मैं नहीं चाहता। इसलिए मैंने वहां से निकलना ठीक समझा।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery