रायगढ़. रायगढ़ पूंजीपथरा रोड स्थित 18 नाला के पास कल एक तेज तफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मारते हुए उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। उक्त घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग के 18 नाला के पास बाईक सवार युवकों को ट्रेलर में अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। वहीं उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि संजय सारथी 27 वर्ष बरमकेला क्षेत्र के ग्राम तौंसीर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल आशीष यादव की उपचार के दौरान मौत हुई। घटना के बाद ट्रेलर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई और चालक वहीं वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम जांच में लिया है।
Comment Now