ओपी चौधरी बाल-बाल बचे रावण दहन के समय राकेट आंख में घुसते-घुसते बचा
Sat, Oct 20, 2018 8:59 PM
रायगढ़. दशहरा के अवसर पर रावण दहन करने गए पूर्व कलेक्टर व भाजपा के संभावित उम्मीदवार ओपी चौधरी कल रात बाल-बाल बचे। यह घटना उस वक्त घटी जब खरसिया के नगर पालिका मैदान में आयोजित दशहरा पर्व में बतौर मुख्य अतिथि ओपी चौधरी वहां पहुंचे थे। इसके बाद जब उन्होंने रॉकेट से रावण दहन की शुरूआत की तब जैसे ही राकेट में आग लगाई तब तेजी से एक चिंगारी उनके चेहरे पर आकर लगी जिससे उनकी आंख व मुंह बाल- बाल बच गया। अगर ओपी चौधरी चश्मा नही पहने रहते तो उनकी आंख में गंभीर चोट आ सकती थी।
खरसिया से मिली जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 10 बजे पूर्व कलेक्टर व खरसिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के संभावित उम्मीदवार ओपी चौधरी को खरसिया रामलीला समिति के आयोजन कर्ताओं ने बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था उसके बाद विधिवत पूजा अर्चना करते हुए जब पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने रावण दहन के लिए राकेट नुमा तीर में आग लगाई तो राकेट से निकली तेज चिंगारी स्टेज तक पहुंच गई और एक बड़ा छींटा ओपी चौधरी के चेहरे पर भी लगा। उस दौरान ओपी चौधरी के साथ कई लोग भी मंच पर थे घटना के बाद आयोजकों ने तत्काल ओपी चौधरी को वहां से हटाया। इस पूरे मामले में अभी तक यह जानकारी नही मिली है कि उनके चेहरे में चोट आई है या नही लेकिन हादसा गंभीर था और वे अगर चश्मा नही पहने रहते तो चेहरे व आंख में गंभीर चोट पहुंचती।
Comment Now