बीजिंग. चीन ने दुनिया के सबसे बड़े सी प्लेन (एम्फीबियस एयरक्राफ्ट) एजी600 का फ्लाइट ट्रायल शनिवार को पूरा कर लिया। एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरने के 15 मिनट बाद पानी के ऊपर लैंडिंग की। ट्रायल के दौरान प्लेन में 4 क्रू मेंबर मौजूद थे। हवा में उड़ान भरने के साथ ही यह पानी में भी चल सकता है।
पिछले महीने इसने पानी पर अधिकतम 145 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रायल पूरा किया। इससे पहले 80 और 120 किलोमीटर की रफ्तार से 8 ट्रायल हो चुके थे। पिछले दिसंबर से यह दौर चल रहा था।
एजी600 की लंबाई 37 मीटर और विंग्स का फैलाव 38.8 मीटर है। यसह 20 सैकेंड में 12 टन पानी इकट्ठा कर सकता है। सी-प्लेन 53.5 टन वजन ले जाने में सक्षम है।
एजी600 में चार टर्बोप्रॉप इंजन लगे हैं। प्लेन की क्षमता 12 घंटे संचालन की है। इसे चीन की सरकारी कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ चाइना ने तैयार किया है।
चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस प्लेन को खासतौर से समुद्री बचाव कार्य, जंगल की आग बुझाने और समुद्र तट की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Comment Now