रायगढ़. पूर्वी अंचल के ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों से खुलेआम केरोसीन तेल की कालाबाजारी करने की खबर है। इसके बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है, जो लोगों के समझ से परे है।
इस समंध में मिली जानकारी के अनुसार इस समय किसानों के खेत सूख रहे हैं। ऐसे में पम्पों से सिंचाई की जा रही है जो केरोसिन से चलती है ऐसे में किसानों को मिट्टी तेल निहायती जरूरी हो गया है। उचित मूल्य के दुकानदार इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं तथा 40 रुपए से 50 रुपए की प्रति लीटर दर पर केरोसीन की कालाबाजारी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही केरोसिन की कालाबाजारी के बाद भी विभाग के अधिकारियों के द्वारा न तो इसकी जांच की जा रही है और न इस पर कोई कार्रवाई हो रही है।
Comment Now