Saturday, 24th May 2025

फेसबुक / जकरबर्ग को चेयरमैन पद से हटाने की मांग तेज, चार शेयरधारक फंडों ने किया समर्थन

Thu, Oct 18, 2018 9:22 PM

  • जून में ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट ने पहली बार प्रस्ताव रखा था
  • मई 2019 में शेयरहोल्डर की बैठक में प्रस्ताव पर वोटिंग होगी
  • शेयरधारकों का कहना है कि जकरबर्ग डेटा लीक जैसे मामले हैंडल नहीं कर पाए

सैन फ्रांसिस्को. मार्क जकरबर्ग को फेसबुक के चेयरमैन पद से हटाने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को कंपनी के चार और शेयरहोल्डर इस प्रस्ताव को समर्थन में आ गए। हेज फंड ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट ने जून में प्रपोजल रखा था। अब इलिनॉयस, रोहडे आइसलैंड और पेनिसिल्वेनिया के स्टेट फंडों के साथ ही न्यूयॉर्क सिटी पेंशन फंड भी शामिल हो गए हैं।

मई 2019 में होगी शेयरधारकों की बैठक

  1.  

    शेयरधारकों का कहना है कि कैंब्रिज एनालिटिका डेटा विवाद से कई बड़े मामलों से निपटने में जकरबर्ग नाकाम रहे। अगले साल मई में फेसबुक के शेयरधारकों की सालाना बैठक होगी। इस मीटिंग में जकरबर्ग को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

     

  2.  

    शेयरधारकों का कहना है कि समाज और अर्थव्यवस्था में फेसबुक का अहम रोल है। इसलिए कंपनी की जिम्मेदारियों में पारदर्शिता होनी चाहिए। फेसबुक बोर्ड का चेयरमैन स्वतंत्र होना चाहिए।

     

  3.  

    न्यूयॉर्क सिटी पेंशन फंड के पास फेसबुक के 45 लाख शेयर हैं। पेनिसिल्वेनिया ट्रेजरी के पास 38,737 और ट्रिलियम एसेट मैनेजमेंट के पास 53,000 शेयर हैं। इलिनॉयस और रोहडे आइसलैंड के शेयरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery