Saturday, 24th May 2025

प्रॉपर्टी / जुलाई-सितंबर के दौरान 7 शहरों में घरों की बिक्री 9% बढ़ी, मुंबई में सबसे ज्यादा 16% तेजी

Tue, Oct 16, 2018 7:32 PM

  • पुणे का दूसरा नंबर, वहां घरों की बिक्री में 11% इजाफा
  • दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में सबसे कम 2% बढ़ोतरी
  • एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स ने जारी की रिपोर्ट

 

नई दिल्ली. देश के 7 बड़े शहरों में जुलाई-सितंबर के दौरान घरों की बिक्री में कुल 9% इजाफा हुआ। इस दौरान मुंबई में सबसे ज्यादा 16% बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरा नंबर पुणे का है। यहां घरों की बिक्री 11% बढ़ी। एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक कम बजट वाले अपार्टमेंट की वजह से घरों की बिक्री में तेजी आई।

 

घरों की बिक्री के आंकड़े

शहर अप्रैल-जून में बिक्री (यूनिट) जुलाई-सितंबर में बिक्री (यूनिट) बढ़ोतरी
मुंबई 15,750 18,200 16%
पुणे 8,375 9,300 11%
बेंगलुरु 14,800 16,250 10%
चेन्नई 2,700 2,925 8%
कोलकाता 4,025 4,300 7%
हैदराबाद 4,750 4,850 2%
एनसीआर 11,150 11,350 2%

 

दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में घरों की बिक्री में सबसे कम 2% का इजाफा हुआ। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर में श्राद्ध पक्ष होने की वजह से बहुत से लोग प्रॉपर्टी नहीं खरीदते। इस दौरान डवलपर भी नए प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं करते।

 

घरों की सप्लाई में 3% इजाफा

अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर में घरों की सप्लाई सिर्फ 3% बढ़ी। ज्यादातर कम बजट के प्रोजेक्ट थे। इनमें से 42% घरों की कीमत 40 लाख रुपए से कम थी। 40 से 80 लाख रुपए तक के घरों की संख्या 33% थी। बाकी 25% लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी श्रेणी के थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery