Saturday, 24th May 2025

कुछ कुछ होता है / ट्विंकल खन्ना थीं पहली टीना, 6 एक्ट्रेस के बाद फाइनल हुआ था रानी मुखर्जी का नाम

Tue, Oct 16, 2018 7:28 PM

करण जौहर फिल्म के 20 साल पूरे होने पर बड़ा जश्न मनाने जा रहे हैं।

बॉलीवुड डेस्क. करण जौहर की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है 20 साल पहले 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस मूवी को 8 फिल्म फेयर अवार्ड्स मिले थे। 20 साल पहले जब कुछ-कुछ होता है कि शूटिंग हो रही थी, उस वक्त कई ऐसे वाकये हुए जिसने फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। 

फिल्म कुछ कुछ होता है की खास बातें

  1. ट्विंकल ने की थी 11 दिन शूटिंग

     

    टीना मल्होत्रा का रोल ट्विंकल खन्ना के लिए लिखा गया था। ट्विंकल ने 11 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छाेड़ दी थी। इसके बाद रानी से पहले यह रोल रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय, तब्बू, उर्मिला मातोंडकर और करिश्मा कपूर को भी ऑफर किया गया था। 

     

  2. रानी ने खुद मांगा था रोल

     

    टीना के रोल के लिए रानी मुखर्जी करण की पहली पसंद नहीं थीं। हालांकि रानी ने ही स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद करण से कहा था कि वे ही इस रोल के परफैक्ट हैं। इसके पहले फिल्म में सलमान खान वाला रोल (अमन मेहरा) सैफ अली खान, अजय देवगन, चंद्रचूड़ सिंह और आमिर खान को भी ऑफर किया गया था। 

     

  3. डब होनी थी रानी की आवाज

     

    करण चाहते थे कि रानी मुखर्जी की आवाज को डब कर दिया जाए। रानी की हस्की वॉइस के कारण करण चाहते थे कि रानी की अपनी आवाज में रिकॉर्डिंग न हो। हालांकि बाद में रानी ने ही डबिंग की थी। इसके पहले आमिर खान के साथ अाई फिल्म गुलाम में डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष शेट्‌टी ने रानी के लिए वॉइस डबिंग की थी। 

     

  4. काजोल हो गईं थी घायल

     

    फिल्म के लिए ये लड़की है दीवानी सॉन्ग की शूटिंग करते वक्त काजोल घायल हो गईं थीं। दरअसल साइकिल चलाते हुए बैलेंस बिगड़ा और वे गिर गईं। इससे उनके घुटने में चोट लगी। जिसके बाद कुछ मिनटों तक काजोल अनकॉन्शियस रहीं। गाने में इस घटना की हल्की सी झलक मिलती है।

     

  5. नजर आए थे फराह आैर निखिल

     

    फिल्म में नीलम शो के दौरान शाहरुख खान से पहले नीलम जिस कपल से बात करती हैं, वे फराह खान और निखिल आडवाणी थे। बाद में निखिल ने कल हो न हो और फराह ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम का डायरेक्शन किया। 

     

  6. गीता कपूर का भी कैमियो

     

    फिल्म में फराह खान, निखिल आडवाणी की तरह ही कोरियोग्राफर गीता कपूर का भी कैमियाे था। गीता, तुझे याद न मेरी आई गाने में बंजारन के रोल में नजर आईं थीं। 

     

  7. करण बनाएंगे सीक्वल

     

    अपनी सुपरहिट डेब्यू मूवी को लेकर करण ने एक चैट शो में कहा था वे जल्द ही इसका सीक्वल बनाएंगे। इसके लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्‌ट ओर जाहन्वी कपूर उनकी पहली पसंद हैं। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery