रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वतंत्र पार्टी ने विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 36 मुद्दों का एक घोषणा पत्र भी तैयार किया है। छत्तीसगढ़ स्वतंत्र पार्टी ने रविवार को अपने 15 उम्मीदवारों के नामों का एलान भी किया। पार्टी की ओर से घोषित नामों में राजनांदगांव से राजमहंत रामदयाल डहरिया का नाम शामिल है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र टोडर ने बताया कि पार्टी ने निर्णय किया है कि सरकार बनने पर 18 वर्ष की हर पढ़ने वाली बालिका को स्कूटी दिया जाएगा।
राज्य में पूर्ण शराबबंदी की जाएगी। प्रत्येक बेटी की शादी में पांच लाख अनुदान दिया जाएगा। पार्टी के कुल 36 मुद्दों में एक मुद्दा राज्य में 36 जिलों का निर्माण भी शामिल है।
उम्मीदवारों के बाबत बताया कि नवीन साहू बेलतरा, डॉ श्रवण बंजारे रायपुर पश्चिम, दीपेश कोसरे साजा, अनिल टंडन बेमेतरा, महेंद्र सतनामी पेंडारिया, कुंजलाल बघेल पाटन, विश्वनाथ सोनवानी राजिम, डॉ गणेश बंजारे भिलाई, खेलन घृतलहरे दुर्ग, कमल टंडन खल्लारी, संतराम बंजारे कुरुद, एवन भारतीय रायपुर दक्षिण, मनोज बघेल धरसीवां तथा हितेश ओगरे रायपुर उत्तर से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
Comment Now