बेंगलुरु / छह लोगों ने स्कूल प्रिंसिपल की 20 छात्रों के सामने चाकुओं से गोदकर हत्या की
Mon, Oct 15, 2018 6:07 PM
- घटना के वक्त स्कूल के प्रिंसिपल दसवीं के छात्रों की स्पेशल क्लास ले रहे थे
- पुलिस को घटना के पीछे जमीन विवाद होने का शक
बेंगलुरु. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल की छह लोगों ने क्लास रूम में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। उस वक्त वे दसवीं के 20 छात्रों की स्पेशल क्लास ले रहे थे। हमला छह लोगों ने किया। वे सभी कार से आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गए।
प्रिंसिपल रंगनाथ (60) अग्रहारा दसाराहल्ली स्थित हवनूर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल थे। पुलिस के मुताबिक, गैंग के एक सदस्य को शहर के महालक्ष्मी लायुत इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। जब उसकी घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस पर हमला किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर गोली लगी है। पुलिस को शक है कि स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद की वजह से यह हत्या की गई।
Comment Now