ग्वालियर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अंचल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वे सुबह 10.40 बजे ग्वालियर आएंगे। यहां विमानतल से ही हेलिकॉप्टर द्वारा दतिया रवाना होंगे। वहां मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर 2.40 पर डबरा पहुंचेंगे। यहां सभा संबोधित करने के बाद 4.40 बजे हेलिकॉप्टर से ग्वालियर आकर जयविलास परिसर में उतरेंगे। यहां रोड शो आैर सभा को संबोधित करने के बाद ऊषा किरण में रात्रि विश्राम करेंगे।
16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर जाएंगे। वहां श्योपुर, सबलगढ़, जौरा में सभा आैर जौरा से मुरैना तक रोड शो के बाद ग्वालियर लौटकर दिल्ली रवाना होंगे।
Comment Now