Saturday, 24th May 2025

हैदराबाद टेस्ट / वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए, रोस्टन चेज हाइएस्ट स्कोरर रहे

Sat, Oct 13, 2018 6:32 PM

  • रोस्टन चेज का यह चौथा टेस्ट शतक, विदेशी धरती पर पहली बार किया 100+ का स्कोर
  • भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने 88 रन देकर 6 विकेट झटके, करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 

हैदराबाद. भारत के खिलाफ दो मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 106 रन बनाए। चेज ने विदेशी धरती पर पहली बार शतक लगाया। वे भारत के खिलाफ घरेलू और विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के 14वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले जेफ स्टोलमेयर, एवर्टन वीक्स, क्लाइड वालकोट, गैरी सोबर्स, रोहन कन्हाई, क्लाइव लायड, गॉर्डन ग्रीनिज, विवियन रिचर्ड्स, आल्विन कालीचरण, गस लोगी, कार्ल हूपर, वावेल हिंड्स, शिवनारायण चंद्रपॉल ही भारत के खिलाफ घरेलू और विदेशी मैदान पर शतक लगा पाए हैं।

उमेश ने दूसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए

  1.  

    भारत की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26.4 ओवर में 88 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में वे दूसरी बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए हैं। एक पारी में विकेट लेने के मामले में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 93 रन देकर एक पारी में पांच विकेट लिए थे। उनके अब 39 टेस्ट में 113 विकेट हो गए हैं। उमेश के अलावा कुलदीप यादव ने 29 ओवर में 85 रन देकर तीन विकेट झटके। कुलदीप ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए।

     

  2. शार्दुल ठाकुर दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे

     

    शार्दुल ठाकुर ने इस टेस्ट से अपना डेब्यू किया। हालांकि, वे शुक्रवार को दूसरा ओवर फेंकने के दौरान ही चोटिल हो गए। उसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वे शनिवार को भी मैदान में नहीं उतरे। उनकी जगह मोहम्मद सिराज ने क्षेत्ररक्षण किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया था कि उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। स्कैन रिपोर्ट देखने के बाद ही यह तय होगा कि वे दोबारा खेल पाएंगे या नहीं। बीसीसीआई ने अभी उनकी चोट के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। यह दूसरी बार है जब वे लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हुए हैं। इससे पहले 18 सितंबर को शार्दुल को एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ वनडे के बाद कूल्हे और ग्रोइन की चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ा था। हालांकि, 28 सितंबर को वे विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेले।

     

  3. स्कोर बोर्डः वेस्टइंडीज पहली पारी

     

    बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
    क्रेग ब्रैथवेट एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप यादव 14 68 2 0
    कीरन पॉवेल कै.रविंद्र जडेजा बो. रविचंद्र अश्विन 22 30 4 0
    शाई होप एलबीडब्ल्यू बो. उमेश यादव  36 68 5 0
    शिम्रोन हेटमेयर एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप यादव 12 34 2

    0

    सुनील एम्ब्रीस एलबीडब्ल्यू बो. कुलदीप यादव 18 26 3 0
    रोस्टन चेज बो. उमेश यादव 106 189 8 1
    शेन डाउरिच एलबीडब्ल्यू बो. उमेश यादव 30 62 4 1
    जेसन होल्डर कै. ऋषभ पंत बो. उमेश यादव 52 92 6 0
    देवेंद्र बिशू बो. उमेश यादव 02 20 0 0
    जोमेल वारिकन नॉटआउट 08 19 0 1
    शेनोन गेब्रियल कै. ऋषभ पंत बो. उमेश यादव 00 01 0 0

    एक्स्ट्रा ः 11, कुल स्कोर ः 311/10 (101.4 ओवर)

    विकेट पतन ः 1-32, 2-52, 3-86, 4-92, 5-113, 6-182, 7-286, 8-296, 9-311, 10-311

    गेंदबाजी ः उमेश यादव 26.4-3-88-6, शार्दुल ठाकुर 1.4-0-9-0, रविचंद्रन अश्विन 24.2-7-49-1, कुलदीप यादव 29-2-85-3, रविंद्र जडेजा 20-2-69-0

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery