रायपुर. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन एक बड़ा पलटवार हुआ है। 18 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े विधायक राम दयाल उइके ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। शाह की मौजूदगी में उन्हें बीजेपी में शामिल किया गया। उइके की वापसी को डॉ. रमन सिंह ने घर वापसी कहा है। उइके 18 साल पहले बीजेपी में थे।
उइके ने कहा कि जहां आदिवासी नेता को मान सम्मान नहीं मिलेगा तो ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं। उइके का इशारा साफ था। पिछले दिनों राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे तो विधायक होने के बाद उइके को मंच साझा नहीं करने दिया गया था। हाल ही में छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से बनाई गई 7 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी में उइके का नाम नहीं था। कार्यकारी अध्यक्ष होने के बावजूद उइके को नजरअंदाज किया गया था। इससे ये काफी क्षुब्ध थे।
उइके ने बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने भाजपा की सदस्यता ले ली है। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी मौजूद थे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रामदयाल उईके के बीजेपी में वापस आने से पार्टी और भी मजबूत होगी।
रामदयाल उईके पाली-तानाखार से मौजूदा विधायक है और इस इलाके में उनका अच्छा-खासा वर्चस्व माना जाता है। कांग्रेस के इस पूर्व विधायक के बीजेपी प्रवेश को लेकर लंबे समय से अटकले थीं।
Comment Now