टीवी डेस्क. खबरें आ रहीं थी कि कपिल शर्मा की एक्स- गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस को अपकमिंग सीजन 'द कपिल शर्मा शो' के लिए अप्रोच किया गया है। चैनल उन्हें क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में लेने के लिए इंटरेस्टेड है, लेकिन उन्होंने इस खबर से इंकार किया है।
प्रीति बोलीं- मैं अपने शो में बिजी हूं: दैनिकभास्कर से बात करते हुए प्रीति ने बताया-इन खबरों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है। यह बकवास है। मैं अपने शो में बिजी हूं। चैनल और मेरे बीच किसी तरह को कोई कम्यूनिकेशन नहीं हुआ है। ऐसा माना जाता है कि पुराने द कपिल शर्मा शो के पीछे प्रीति का माइंड था।
कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई के बाद उन्होने शो छोड़ दिया। बाद में उन्होंने अपना पब्लिकेशन खोल लिया, जिसका नाम लिटिल फ्रोडो है जो कि द ड्रामा कंपनी जैसे शो बनाता है।
जब उनसे रिसेंट प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-अभी हम नॉन कॉमेडी जॉनर पर काम कर रहे हैं जो कि इनीशियल स्टेज पर है। जैसे ही सब फाइनल होगा हम अनांउसमेंट करेंगे। हाल ही में कपिल ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वे टेलीवजिन पर वापसी कर रहे हैं।
Comment Now