Saturday, 24th May 2025

नई तकनीक / कुंबले ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर लॉंच किया ‘पावर बैट’, क्रिकेटरों के खेल में आएगा निखार

Fri, Oct 12, 2018 7:31 PM

  • ‘पावर बैट’ में लगी चिप पता करेगी कि कैसे खेल रहा है क्रिकेटर
  • ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने स्टार इंडिया को प्रसारण साझीदार बनाया

 

मुंबई. टीम इंडिया के कप्तान रह चुके अनिल कुंबले के तकनीकी स्टार्टअप ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक ‘पावर बैट’ लाॉंच किया है। यह ‘पावर बैट’बहुत हल्का है और माइक्रोसॉफ्ट अजुर स्पेहर क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सर्विस से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे क्रिकेटरों के खेल में निखार आएगा। ‘पावर बैट’ में एक चिप लगी होगी, जो यह आंकड़ा इकट्ठा करेगी कि क्रिकेटर किस प्रकार खेल रहा है।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अलग-अलग पैमानों पर परखेगा पावर बैट

  1.  

    कंपनी का कहना है कि जब खिलाड़ी गेंद को बल्ले से हिट करेगा, ‘पावर बैट’थोड़ा धंसेगा, जिससे इसमें लगी चिप उसकी गति, बल्ले पर गेंद पर पड़ने के बाद होने वाले टि्वस्ट, शॉट की क्वालिटी, बल्ले के विलो के स्वीट स्पॉट से गेंद का संपर्क होने के बाद शॉट की क्वालिटी समेत विभिन्न मानदंडों से जुड़ी सूचनाएं एकत्र करेगी।

     

  2.  

    ‘पावर बैट’की लॉंचिंग के मौके कर कुंबले ने कहा, ‘हमारा मकसद रीयल-टाइम स्पोर्ट्स एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए प्रशंसकों को जोड़ना और खेल को उनके करीब लाना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकें निर्बाध हों और खेल को बाधित न करें।’

     

  3.  

    माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष पैगी जॉनसन ने बताया, ‘हम स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस से इसलिए जुड़े हैं, ताकि हम नई बातों और नए अनुभवों को क्रिकेट प्रशंसकों तथा खिलाड़ियों तक पहुंचा सकें। हमें उम्मीद है कि यह तकनीक खेल के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगी।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery